Sunday, July 1, 2007

TANHAIYAAN . . .

  • मैं अकेला तो नहीं था साथ ही तनहानियां
  • उनकी यादें साथ थीं कुछ साथ थीं परछाइयां
  • इश्क मेरा इस कदर बदनाम यारों हो गया
  • मुझसे पहले पहुंच जाती थीं मेरी रुसवाइयां
  • उनकी नुकरेई आवाजें गूंजती हैं इस तरह
  • बज रही हों जिस तरह चारों तरफ शहनाइयां
  • बेपना है हुस्न उनका हमने माना है मगर
  • नापना मुमकिन नहीं है इश्क की गहराइयां
  • इस कदर है तंग यारों जिन्दगी की शहराह
  • इस तरफ भी खाइयां हैं उस तरफ भी खाइयां

1 comment:

Amit Khari said...

Nice job

http://abapcode.blogspot.com/